Maharajganj

सरहद पर तैनात सैनिको की कलाई पर एनसीसी कैडेट व छात्राओं ने बांधी राखी,देश की हिफाजत के दृढ संकल्प ने जनपदवासियों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 66वीं बटालियन हेडक्वार्टर दुमहानघाट में रक्षाबंधन का पर्व रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट व स्कूल की छात्राओं ने एसएसबी जवानों को राखी बांधकर उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए देश की सुरक्षा करने का वचन लिया। भाई-बहन के इस पवित्र पर्व पर जवानों ने भी खुशी जाहिर करते हुए अपनी बहनों को आशीर्वाद दिया और उनकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का वचन दिया। एसएसबी कैंप पहुंची छात्राओं ने जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर उन्हें तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर उनसे आशीर्वाद लिया। छात्राओं का कहना था कि सीमा पर तैनात जवान अपनी ड्यूटी के दौरान अपने घरों पर नहीं जा पाते ऐसे में भाई-बहन के इस पवित्र पर्व पर उन्हें अपनी बहनों की याद ना सताए इसीलिए उन्हें राखी बांधकर भाई बनाया और देश की रक्षा करने का वचन लिया है।  बहनों से राखी बंधवाने के बाद एसएसबी जवानों का कहना था कि वह लोग सीमा पर ड्यूटी के दौरान कई बार त्योहारों पर अपने घरों को नहीं जा पाते। इन बहनों ने आज बॉर्डर पर आकर उन्हें राखी बांधी है जिससे उन्हें काफी खुशी महसूस हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपने घर पर अपनी बहनों के ही बीच मौजूद है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील